हरिद्वार। जिले में चल रही आबकारी सिपाही और प्रवर्तन सिपाही की भर्ती में शिक्षकों की डयूटी लगाई गई है। इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सरकार के तमाम शासनादेश हैं कि शिक्षकों को शिक्षण से इत्तर कार्य नहीं लिए जाएंगे। सरकार इस पर खूब दावे भी करती है। मगर, धरातल पर स्थिति ये है कि हर जिम्मेदारी वाला काम सरकार शिक्षकों को ही सौंपती है।
हरिद्वार में इन दिनों चल रही आबकारी सिपाही और प्रवर्तन सिपाही की भर्ती को संपन्न कराने के लिए हरिद्वार के विभिन्न स्कूलों के दर्जन भर शिक्षकों की डयूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी के आदेश में मुख्य शिक्षाधिकारी के कायुमुक्ति के निर्देश के बाद उक्त शिक्षक सिपाही भर्ती में योगदान दे रहे हैं।