राजकीय इंटर कालेज, इठारना के नए भवन का पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया लोकार्पण

राजकीय इंटर कालेज, इठारना के नए भवन का पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया लोकार्पण
Spread the love

बेहतर संसाधन की उपलब्धता पर बेहतर परिणाम की अपेक्षा

तीर्थ चेतना न्यूज

डोईवाला। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजकीय इंटर कालेज, इठारना के नए भवन का एक भव्य कार्यक्रम में लोकार्पण किया।

गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने करीब साढ़े चार करोड़ की लागत से बनें स्कूल के नए भवन का लोकार्पण किया। रावत ने अपने मुख्यमंत्री/विधायक कार्यकाल में इसकी घोषणा की थी। इस मौके पर पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने राज्य के सुदूर क्षेत्र में स्कूल भवनों को प्राथमिकता दी थी।

डोईवाला विधानसभा का इंठारना इंटर कॉलेज को इसी क्रम में नए भवन की स्वीकृति दी गई थी। आज नया भवन स्कूल को समर्पित कर दिया गया है। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि वो पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा क्षेत्र की बेहतरी के लिए शुरू किए गए कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं।

मुख्य शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि बेहतर संसाधन की उपलब्धता पर बेहतर परिणाम की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि जीआईसी इठारना में शैक्षिक माहौल बेहतर है। स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम इस बात का प्रमाण है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से स्कूल की बेहतरी में सहयोग की अपील की।

प्रधानाचार्य डीएस नेगी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। साथ ही स्कूल की प्रगति को भी प्रस्तुत किया। उन्होंने नए भवन के लिए पूर्व सीएम रावत का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सिंह गुलेरिया ने किया। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी सुमन अग्रवाल, पीटीए के अध्यक्ष सूरत राणा, एसएमसी के अध्यक्ष मंगल सिंह, प्रधान धर्मपाल, संजीव नेगी, बीडीसी नरदेव पुंडीर, राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजय नैथानी, श्रीमती गीतांजली रावत, मंजू बडथ्वाल आदि मौजूद थे।

 

 

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *