मातृशक्ति ही राष्ट्र की असली ताकतःडॉ साध्वी देवप्रिया

मातृशक्ति ही राष्ट्र की असली ताकतःडॉ साध्वी देवप्रिया
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

कोटद्वार। मातृशक्ति ही राष्ट्र की असली ताकत है। ये एक बार नहीं कई बार साबित भी हो चुका है। मातृ शक्ति के तमाम क्षेत्रों में झंडे गाढ़ना इस बात का प्रमाण भी है।

ये कहना है योगगुरू बाबा रामदेव की शिष्या डा. साध्वी देवप्रिया का। मौका था महिला पतंजलि योग समिति कोटद्वार नगर में महिला सशक्तिकरण विषय सहनशक्ति वरदान या अभिशाप पर आयोजित संगोष्ठी का। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पतंजलि योग समिति पूरे देश में महिला सशक्तिकरण हेतु अपने कार्यक्रम आयोजित कर रही है अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति ही राष्ट्र की असली ताकत है, कोई समाज कितना मजबूत हो सकता है ।

इसका अंदाजा इस बात से इसलिए लगाया जा सकता है क्योंकि महिलाएं किसी भी समाज की आधी आबादी है बिना इन्हें साथ लिए कोई भी समाज अपनी सम्पूर्णता में बेहतर नहीं कर सकता है, समाज में माँ व बहिन, बेटी के रूप में महिला सहनशक्ति का प्रतीक भी है, महिलायें प्रसव की भारी वेदना भी आसानी से दुर्गा देवी के सौम्य रूप के जैसे सह सकती है लेकिन उत्पीड़न होने पर माँ काली का रूप भी धारण कर सकती हैं।

योगगुरु बाबा रामदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने सम्बोधन में कहा कि योगपीठ देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशो में महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है क्योंकि एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण तभी हो सकता है ज़ब ऱाष्ट्र की महिलाएं सशक्त हो योगासन में जुड़वाँ बहिनों दिया देवरानी व प्रिया देवरानी ने अपनी प्रतिभा द्वारा दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी कार्यक्रम में महिला पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी सीमा जौहर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य शोभा रावत, सोनिया ध्यानी, अनीता रावत, आरती खंतवाल, अनीता कंडारी, विकास देवरानी, जयवीर सिंह रावत, शिवानंद लखेड़ा, अमित नेगी, आशा थपलियाल, सुरजी बिष्ट, वंदना थपलियाल, लक्ष्मी नेगी, लक्ष्मी रावत, कुसुम ध्यानी, उर्मिला नैथानी, अनीता भारद्वाज आदि काफ़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *