राजकीय शिक्षक संघ की पौड़ी जिला इकाई का दो दिवस अधिवेशन शुरू

राजकीय शिक्षक संघ की पौड़ी जिला इकाई का दो दिवस अधिवेशन शुरू
Spread the love

विभिन्न पदों के दावेदारों ने रखे अपने विचार

तीर्थ चेतना न्यूज

पौड़ी। राजकीय शिक्षक संघ की पौड़ी जिला इकाई का दो दिवसीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं अधिवेशन शुरू हो गया। पहले दिन विभिन्न पदो के दावेदार शिक्षक नेताओं ने अपने विचार रखे।

बुधवार को राजकीय इंटर कालेज,पौड़ी नगर में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और मुख्य शिक्षाधिकारी डा. आनंद भारद्वाज ने दो दिवसीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं अधिवेशन को दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व सीएम ने तीरथ सिंह रावत ने शिक्षा की मौजूदा स्थिति पर प्रकाश डाला।

कहा कि हमें इस पर मनन करना होगा कि गुरू-शिष्य परंपरा के आदर्श किसी भी स्थिति में कमजोर न पड़ें। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयास बगैर शिक्षकों के सहयोग से आगे नहीं बढ़ सकते।

सीईओ डा. आनंद भारद्वाज ने कहा कि शिक्षकों के हितों के तमाम मुददे विभिन्न वजहों से लंबित हैं। शिक्षक संगठनों को एकराय होकर इस पर गौर करना चाहिए। उन्होंने शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी के लिए तमाम सुझाव भी रखे। साथ ही जोर देकर कहा कि शिक्षक हितों की एडवोकेसी के लिए उच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व होना चाहिए।

उदघाटन सत्र के बाद विभिन्न पदो ंके दावेदार शिक्षक नेताओं ने भी विचार रखे। शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी के लिए अपनी बात शिक्षकों के सामने रखी और उनका समर्थन मांगा।

इस मौके पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष जयदीप रावत, मनमोहन चौहान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान, हेमंत पैन्यूली, रविंद्र राणा, मुकेश बहुगुणा, सतीश जोशी, नरेश कुमार भटट, पंकज ध्यानी आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *