श्रीनगर में प्राथमिक शिक्षक संघ ने दी सेवानिवृत्त शिक्षकों को भावभीनी विदाई

श्रीनगर में प्राथमिक शिक्षक संघ ने दी सेवानिवृत्त शिक्षकों को भावभीनी विदाई
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

श्रीनगर। शिक्षा सत्र 2020, 21 और 22 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक/ शिक्षिकाओं को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर सेवा में रहते हुए शिक्षा की बेहतरी के लिए किए गए उनके प्रयासों की सराहना की गई।

बुधवार को बदरीनाथ मार्ग स्थित एक अदिति वेडिंग प्वाइंट में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शिक्षा सत्र 2020, 21 और 22 में सेवानिवृत्त शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मान के साथ विदाई दी गई। इसमें श्रीमती सुभाषिनी भटट, उर्मिला नौटियाल, सरोजनी ममगाईं, रेखा मिश्रा, पूर्णिमा वाजपेयी, रमेश चंद्र नौटियाल, हेमंत मिश्रा, पुष्पा डोबरियाल, विजया पुरी, दीपा नेगी, उर्मिला पंवार, विश्वेश्वरी तोमर, उषा धिल्डियाल, सुषमा चंदोला, पुष्पा मेवाड़ शामिल थे।

इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षा की बेहतरी के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की गई। कहा गया कि आगे भी शिक्षा की बेहतरी में उनका योगदान मिलता रहेगा। इस मौके सेवानिवृत्त शिक्षक/शिक्षिकाओं ने संगठन का आभार प्रकट किया। सेवा के अपने अनुभव बताए।

राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रेखा नेगी ने सभी का प्रभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कोविड की वजह से 2020 और 21 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकांे का विदाई समारोह नहीं हो सका था। इस बार तीन शिक्षा सत्रों में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित किया गया।

इस मौके पर रेखा नेगी, संजय कठैत, आनंद पंवार, धीरेंद्र घिल्डियाल, सरफराज अहमद, संगीता फरासी, अनिता गुसाईं, वंदना उनियाल, रेनू भटट, कुसुम काला, पूनम उनियाल, मुकेश बहुगुणा, अनुज नौडियाल, बृजमोहन मेवाड़ गीता उनियाल, संध्या कोटियाल, पूनम काला, आशा पुंडीर, शैलेंद्र नयाल, कैलाश धारकोटी, बीना नेगी, अरूणा राजपूत, उर्वशी चौहान, मीनाक्षी, जयश्री, रजनी सरिता, रश्मि बहुगुणा, पदमा मनोड़ी, विनीता पैन्यूली, प्रकाश रावत, चारू, माधवानंद, मीनाक्षी, गीता गिरी, आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *