उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की बंदरबांट और 52 रिश्तेदार

उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की बंदरबांट और 52 रिश्तेदार
Spread the love

एक संगठन के बड़े पदाधिकारी के नाम से वायरल हुई लिस्ट

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की लूट में रसूखदार पदों पर आसीन लोगों ने खूब हाथ धोए। एक संगठन के एक बड़े पदाधिकारी के नाम से वायरल हो रही लिस्ट से तो पूरा राज्य सन्न है।इस लिस्ट पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने विस्तार से टिप्पणी की है। 

सोशल मीडिया में एक संगठन  के एक पदाधिकारी के नाम से लिस्ट  वायरल हो रही है। हिंदी न्यूज पोर्टल तीर्थ चेतना इसकी पुष्टि नहीं करता। इस लिस्ट में एक संगठन  के बड़े पदाधिकारी के 52 रिश्तेदारों के नाम हैं जिन्हें उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी मिली है।

लिस्ट में बताया गया है कि उक्त नौकरियों 2017-22 के बीच दी गई। इसमें राज्य सरकार के अधिकांश विश्वविद्यालय, सहकारिता विभाग, पशु पालन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, लोनिवि, सैनिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, परिहवन आदि विभाग में नौकरी दी गई।

उक्त 52 लोग उत्तर प्रदेश से बताए जा रहे हैं।संगठन के  उक्त पदाधिकारी के नाम से जारी इस लिस्ट को देख उत्तराखंड का जनमानस हतप्रभ है। हर कोई हैरान परेशान है कि आखिर देवभूमि उत्तराखंड को कैसे लूटा जा रहा है और राज्य निर्माण के लिए लाठी गोली खाने वालों की औलादें रोजगार के लिए तरस रही हैं।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी ऐसी एक सूची को अपने फेसबुक वाल पर टैग किया है। इसमें उन्होंने लिख है कि उत्तराखंड के लोगों का हक मारकर असरदार लोगों ने अपने लोगों को नौकरियों और ठेके दिलाए।

जानकारी मिल रही है कि वायरल सूची को फेक बताते हुए संघ ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *