जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सेना पर आतंकी हमले के लिए आम जनमानस पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए भारत सरकार से मुंहतोड़ जवाब देने की अपील कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि रात के अंधेरे में सेना के उरी स्थित ब्रिगेड मुख्यालय पर हुए हमले से देश सन्न है। इसमें करीब 17 भारतीय सैनिक शहीद हुए। बताया जा रहा है कि ढाई दशक का ये सबसे बड़ा हमला है। इसको लेकर लोगों में खासी नाराजगी है।
सोशल मीडिया पर लोगों खुलकर गुस्से का इजहार कर रहे हैं।
साथ ही भारत सरकार से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील कर रहे हैं। इस मामले में भले ही भारत सरकार दृढ़ता दिखा रही हो। मगर, देश का जनमानस पाकिस्तान को सबक सीखाने की हिमायत कर रहा है।
सैनिक बाहुल्य उत्तराखंड में पूर्व सैनिक भी पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने पर जोर दे रहे हैं। हर कोई भारत सरकार से इस बार भारत सरकार से कुछ खास करने की उम्मीदें कर रहा है। ताकि पाकिस्तान की भारत के बारे में सारी गलहफहमियां दूर हो सकें।