देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 75 तक पहुंच गई है।
लोगों का अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने के क्रम के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले एका-एक बढ़ने लगे हैं। बुधवार देर रात मिली रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून जिले में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
इसमें एक मसूरी, एक डालनवाला और रायपुर क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है। सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप है। उक्त के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी तीनों बाहर से हाल ही में उत्तराखंड आए थे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के वनों के लिए नेमत बना मौसम
यह भी पढ़ें: परिवहन महासंघ की इंटर स्टेट यात्रा शुरू करने की मांग