देहरादून। सोमवार को कोरोना के 389 पॉजिटिव मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। इसमें एक्टिव केस की संख्या 3547 है।
राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को 389 पॉजिटिव मामले सामने आए। इसमें हरिद्वार जिले में 178, यूएसनगर में 110, देहरादून में 41, नैनीताल में 25, पिथौरागढ़ में 10 टिहरी में सात, अल्मोड़ा और चमोली में छह-छह, चंपावत जिले में तीन पॉजिटिव मामले सामने आए।
इसके साथ ही राज्य में 3547 एक्टिव हो गए हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों से लोगों में दहशत बढ़ने लगी है।
यह भी पढ़ेः कोविड-19 में लगे एकेश्वर ब्लॉक के शिक्षक परेशान
यह भी पढ़ेः राज्य को खाला का घर नहीं बनने देगा उक्रांद: पंवार