देहरादून। राज्य में अभी तक कोरोना पॉजिटिव के 2947 मामले सामने आ चुके हैं। जुलाई माह के पहले दिन 66 नए मामले सामने आए।
राज्य में कोरोना कहर जारी है। बुधवार को 66 नए पॉजिटिव मामलों के साथ संख्या 2947 पहुंच गई है। आज सामने आए 66 नए केसों में देहरादून के 20 और नैनीताल जिले के 22 केस शांमल हैं। उत्तरकाशी में नौ, अल्मोड़ा में पांच और टिहरी जिले में चार केस सामने आए।
राज्य में कुल 562 एक्टिव केस हैं। जबकि 2317 लोग कोरोना से पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से अभी तक 41 मौत हो चुकी हैं। राज्य में कोरोना का डबलिंग रेट करीब 23 दिन है। जबकि रिकवरी रेट 78 प्रतिशत से अधिक है।
्र