पौड़ी। सुरक्षा के मददेनजर शिक्षा विभाग ने यहां स्थित मंडलीय और जिला कार्यालयों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया है।
उल्लेखनीय है कि मनाही के बावजूद बड़ी संख्या में शिक्षक और अन्य लोग शिक्षा विभाग के मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक, मंडलीय अपर निदेशक बेसिक, मुख्य शिक्षाधिकारी और शिक्षाधिकारी बेसिक के कार्यालय पहुंच रहे हैं।
ऐसे में विभागीय अधिकारियों ने सुरक्षा के मददेनजर स्वास्थ्य विभाग से उक्त कार्यालय में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करने का अनुरोध किया। इसके तहत गुरूवार को अपर निदेशक माध्यमिक और सीईओ कार्यालय में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हेतु सैंपल लिया गया।
अपर निदेशक माध्यमित महावीर सिंह बिष्ट ने इसकी पुष्टि की। बताया कि गुरूवार को एडी माध्यमिक और सीईओ कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हेतु सैंपल लिया गया। शुक्रवार को एडी बेसिक और डीईओ बेसिक कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों का सैंपल लिया जाएगा।
बिष्ट के मुताबिक टेस्ट सुरक्षा के मददेनजर कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने और मास्क पहनने, बेवजह भीड़भाड़ में न जाने और स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की।