पौड़ी। यहां से मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक बेसिक के कार्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वजह यहां तैनात एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे कार्यालय में हड़कंप की स्थिति है।
कोरोना ने तेजी से पहाड़ का रूख करना शुरू कर दिया है। पौड़ी, रूद्रप्रयाग और चमोली जिलों में कोरोना पॉजिटिव मामले लगातार बढ रहे हैं। इसने आम लोगों के साथ ही शासन प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं।
गुरूवार को मंडलीय अपर निदेशक बेसिक के कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से विभाग के यहां स्थित अन्य कार्यालयों में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। सुरक्षा के मददेनजर कार्यालय में अलगे तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
अपर निदेशक बेसिक एसपी खाली ने इसकी पुष्टि की। बताया कि छह नवंबर को प्रस्तावित मृतक आश्रितों की काउंसिलिंग भारत सरकार और राज्य सरकार की सोशन डिस्टेंसिंग समेत अन्य सुरक्षा इंतजामाता के साथ होगी।