श्रीनगर (गढ़वाल)। कभी यूनिवर्सिटी स्टूडेंट पॉलिटिक्स में स्टूडेंटस के बीच मंत्री के नाम से प्रसिद् रहे शिक्षक अनिल सेंधवाल का निधन हो गया।
प्रखर वक्ता, पॉलिटिकल इश्यू पर अच्छी समझ रखने वाले, समाज से जुड़े तमाम विषयों पर बेवाकी से बात रखने वाले शिक्षक नेता अनिल सेंधवाल को शुक्रवार रात निधन हो गया। कुछ दिन पूर्व उनका स्वास्थ्य खराब हुआ था।
छात्र जीवन में साथियों के बीच मंत्री नाम से प्रसिद्व अनिल सेंधवाल राजकीय सेवा में आने के बाद शिक्षक राजनीति में सक्रिय थे। राजकीय शिक्षक संघ की टिहरी जिला इकाई के उपाध्यक्ष रहे। अनिल सेंधवाल शिक्षकों के मुददों पर अपने बात बेवाकी से रखते थे।
अपने तथ्यपूर्ण तर्कों से समा बांधने और विरोधियों को भी अपना बना देने में माहिर शिक्षक नेता सेंधवाल के असमय निधन पर शिक्षक संघ समेत तमाम सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया।
90 के दशक में श्रीनगर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले तमाम छात्रों ने अनिल सेंदवाल की असमय निधन पर दुख व्यक्त किया। 1992-93 में वो छात्र संघ के महासचिव भी रहे।