देहरादून। अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में अभिचिन्हित स्कूलों की सीबीएसई मान्यता हेतु शिक्षा विभाग ने कवायद तेज कर दी है। 23 जनवरी को संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपलों को आलाधिकारी इस संबंध में ऑनलाइन टिप्स भी देंगे।
राज्य के स्कूल अब दो-दो बोर्ड से संबद्ध होंगे। एक राज्य बोर्ड और दूसरा सीबीएसई। अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में अभिचिन्हित स्कूलों को सीबीएसई से संबद्ध किया जाएगा। इसके लिए राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।
शासन से मिले दिशा निर्देशों के क्रम में विभागीय अधिकारी इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं। ताकि नए शिक्षा सत्र से अटल उत्कृष्ट विद्यालय संचालित हो सकें। 23 जनवरी को संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल और अन्य अधिकारियों को शिक्षा विभाग के अधिकारी ऑनलाइन टिप्स देंगे।
ऑनलाइन बैठक में शिरकत करने के लिए प्रिंसिपलों को निर्देशित किया गया है।