ऋषिकेश। आदिधाम श्री बदरीनाथ समेत उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथि तय हो गई हैं। पंचांग गणना के बाद इसका ऐलान भी कर दिया गया है
।
आदिधाम श्री बदरीनाथ के कपाट 19 नवंबर को शाम तीन बजकर 35 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। श्री केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज यानि 16 नवंबर को प्रातः साढ़े बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।
यमुनोत्री धाम के कपाट 16 और गंगोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। उक्त तिथियों के बाद परंपरागत पूजाएं शीतकालीन गददी स्थल पर होंगी।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष चारधाम यात्रा कोविड-19 से प्रभावित रही। अब कुछ दिनों से चारधाम यात्रा पर श्रृद्धालुओं का मूवमेंट बढ़ा है। इससे चारधाम यात्रा मार्गों पर कुछ रौनक दिख रही है। यात्रा न चलने से बड़ी संख्या में लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है।