ऋषिकेश। ऋषिकेश’-बदरीनाथ हाइवे पर गुलर के पास एक निर्माणाधीन मोटर पुल के टूटने से 14 मजदूर घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।
ग्ुलर के पास बदरीनाथ हाइवे पर निर्माणाधीन 45 मीटर स्पान के पुल की आधे हिस्से की सेटरिंग रविवार को भरभराकर टूट गई। तब बड़ी संख्या में मजदूर पुल पर काम कर रहे थे। बड़ी संख्या में मजदूर सेटरिंग के मलबे में दब गए।
मौके पर कोहराम मच गया। आस-पास के लोगों और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे मजदूरों को निकालना शुरू किया। सूचना के बाद पुलिस चौकी के सिपाही और मुनिकीरेती थाना पुलिस और एसडीआरएफ के जवाब मौके पर पहुंचे।
समाचार लिखे जाने तक करीब 14 घायल मजदूरों को उपचार के लिए हॉस्पिटल रवाना कर दिया गया था। टिहरी जिले के आलाधिकारी घटना की जानकारी ले रहे हैं। एनएच के श्रीनगर खंड के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।