आदिधाम बदरीनाथ में मातामूर्ति उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस दिन भगवान बदरीनाथ अपनी मां से मिलने मातामूर्ति के मंदिर में जाते हैं।
हर वर्ष बामन द्वादशी के दिन भगवान बदरीनाथ अपने मां से मिलने माणा स्थित मातामूर्ति के मंदिर जाते हैं। तीन सितंबर को होने वाले इस उत्सव की श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।
तीन सितंबर के दिन श्री बदरीनाथ मंदिर में प्रातः भोग के पश्चात श्री बदरीनाथ जी के प्रतिनिधि के रूप में उनके बाल सखा श्री उद्धव जी की उत्सव विग्रह प्रतिमा माता मूर्ति मंदिर पहुंचेगी। पूजा अर्चना के बाद उद्धव जी की प्रतिमा उसी दिन आदि धाम बदरीनाथ लौट आएगी।
मातामूर्ति उत्सव के दिन उद्धव की प्रतिमा के लौटने के बाद ही बदरीनाथ मंदिर को दर्शनों के लिए खोले जाएंगे। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह ने बताया कि उत्सव की तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है। माता मूर्ति मंदिर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है।