देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक झटके में त्रिवेंद्र सरकार में विभिन्न दायित्वों को संभाल रहे भाजपा नेताओं को पैदल कर दिया। अब देखने वाली बात होगी कि इसमें कितने रिस्टोर होते हैं।
नेतृत्व परिवर्तन के बाद से ही दायित्वधारियों को लेकर राजनीतिक चर्चाएं चल रही थी। हालांकि सीएम त्रिवेंद्र रावत के हटते ही ऐसे पद निष्प्रभावी हो जाते हैं। बावजूद इसके मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दो टूक फरमान जारी कर सभी दायित्वधारियों पदमुक्त कर दिया।
सिर्फ समय अवधि के साथ नियुक्त दायित्वधारी अपने पदों पर बने रहेंगे। इस तरह से सौ से अधिक दायित्वधारी पैदल हो गए हैं। इसके साथ ही कयास लगने लगे हैं कि कितने दायित्वधारी रिस्टोर होंगे।