भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ बोले, पार्टी से बाहर हमारा भी संगठन है, हम उसमें निर्णय लेंगे, CM धामी बोले ऑल इज वेल

भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ बोले, पार्टी से बाहर हमारा भी संगठन है, हम उसमें निर्णय लेंगे, CM धामी बोले ऑल इज वेल
Spread the love

देहरादून। भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि उन्हें भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से पूरी उम्मीद है। उन्होंने अपना दर्द उन्हें बता दिया है। बकौल, काऊ, राष्ट्रीय स्तर से कोई निर्णय नहीं होता है तो पार्टी से बाहर हमारा भी संगठन है। हम उसमें निर्णय लेंगे। काऊ के इस बयान ने सियासत में हलचल पैदा कर दी है। हालांकि काऊ ने इसे अपने परिवार का मामला बताया है। साथ ही अनिर्णय की स्थिति में उनके अलग संगठन को लेकर दिए गए बयान के सियासी मायने टटोले जा रहे हैं।

उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काऊ की नाराजगी से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मिल बैठकर मामले को देख लिया जाएगा। मालदेवता में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक उमेश शर्मा और भाजपा नेता के बीच कैबिनेट मंत्री डॉ. धनसिंह रावत की उपस्थिति में तीखी तकरार हो गई थी। पार्टी ने मामले की जांच प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार को सौंप दी। इसके बाद काऊ दिल्ली पहुंच गए जहां उन्होंने केंद्रीय नेताों से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई।

ये मेरे परिवार का मामला
मंगलवार को भाजपा विधायक काऊ सुभाष रोड स्थित एक होटल में स्वास्थ्य विभाग के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने उनकी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात को लेकर सवाल किए। काऊ ने कहा कि यह मेरे परिवार का मामला है। उन्होंने अपना दर्द राष्ट्रीय नेताओं को बता दिया है। काऊ के मुताबिक, उन्होंने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से मुलाकात की। काऊ ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री संगठन को वह बहुत दिनों से अपनी बात बता रहे हैं। जब वहां से कोई निर्णय नहीं हुआ तो उन्हें परिवार के सबसे बड़े संगठन नेताओं को अपनी बात कहनी पड़ी।

हम लोगों का भी एक संगठन है
काऊ ने कहा कि हम लोगों का भी अपना एक संगठन हैं। हम जब गए थे, तो हम साथी थे। हम उनके साथ बात करके ही इस प्रकरण पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके साथ भी कुछ मंत्री और कुछ विधायक हैं। उनको भी मैं अपना दर्द बता चुका हूं। अब वह भी बैठ कर जो निर्णय करेंगे मैं उस निर्णय के साथ हूं। काऊ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मालदेवता में मुख्यमंत्री ने करोड़ों की घोषणा की ।

आपका दर्द क्या है, इस सवाल के जवाब में काऊ ने कहा कि पिछला चुनाव जब मैं लड़ा था, एक संगठन तब भी मेरे साथ नहीं था। बाकी चार साल आप खुद ही देख रहे हैं। पिछले छह महीने में रोज मेरे खिलाफ मीटिंग होती है।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले मैंने उमेश काऊ से बात कर ली थी। ऐसी कोई नाराजगी नहीं है। हम बैठकर मामलों को देख लेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा भाजपा विधायक का बयान मैंने भी सुना। उन्होंने यही कहा कि भाजपा मेरा परिवार है। मालदेवता में जो भी हुआ, उस मामले की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।

Amit Amoli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *