देहरादून। लंबे समय से प्रमोशन की मांग कर रहे राजस्व विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मियों की मुराद पूरी हो गई। शासन ने 45 प्रशासनिक अधिकारियों का वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पद पर प्रमोशन सूची जारी कर दी। वर्षों से प्रमोशन की बाट जा रहे मिनिस्टीरियल कर्मियों में खुशी का माहौल है।
राजस्व विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मियों के प्रमोशन लंबे समय से लटके हुए थे। संगठन इसको लेकर कई बार विरोध भी दर्ज कर चुका था। आखिरकार विभागीय डीपीसी के बाद राजस्व परिषद ने प्रमोशन पर मुहर लगा दी।
इसमें विभिन्न जिलों में तैनात राजस्व विभाग के 45 प्रशासनिक अधिकारियों को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर वेतनमान 47600-151100, लेवल-8 पर प्रमोट किया गया है। प्रमोशन में अधिकांश को दूसरें जिलों में भेजा गया है।
राजस्व विभाग में लटके प्रमोशन खुलने से कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। इसे दिवाली का बड़ा तोहफा माना जा रहा है।