श्रीनगर। सविधान दिवस की 70 वीं वर्षगांठ के अवसर पर वर्षभर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में पौधा रोपण किया गया।
किर्यक्रम के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पी एस राणा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। . इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में संविधान दिवस की राज्य स्तरीय आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा हमें अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना होगा।
संविधान दिवस की राज्य स्तरीय के नोडल अधिकारी प्रोफेसर एम एम सेमवाल ने अपने संबोधन में वर्षभर आयोजित किए गए कार्यक्रमों की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा आज बृहद पौधा रोपण का कार्यक्रम प्रस्तावित था। लॉक डाउन की विषम परिस्थितियों में छात्रों की अनुपस्थिति के कारण इसे संक्षिप्त रूप प्रदान किया गया।
उन्होंने कहा देश के नागरिक का दायित्व है वह पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें इसीलिए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना वृक्षारोपण करना इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया।
अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर अरुण बहुगुणा ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर संविधान दिवस की राज्य आयोजन समिति के सदस्य प्रोफेसर राकेश कुंवर, प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी, डॉक्टर ज्योति तिवारी डॉ आर एस फर्त्याल डॉ प्रशांत कंडारी, के साथ ही प्रोफेसर एस एस रावत प्रो0एम के सिंह, प्रोफेसर भारती राणा,शिक्षा संकायाध्यक्ष प्रोफेसर एस एस रावत, प्रो एम एस रावत, डॉ मोहन नैथानी, सहायक अभियंता महेश डोभाल, सहित कई शोध छात्र एवं छात्र उपस्थित थे।