हरिद्वार। हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते कार्यालय को अगले तीन दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है। संपर्क में आए अधिकारं/कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट कराने को कहा गया है।
मंगलवार को सीईओ डा. भारद्वाज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डा. भारद्वाज पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बहरहाल, इस सूचना से उनके ऑफिस में हड़कंप मच गया। विभाग के आलाधिकारियों को इसकी सूचना देने के साथ ही तीन दिन के लिए कार्यालय बंद कर दिया गया है।
साथ ही उनके संपर्क में आए अधिकारी/कर्मचारियों को कोविड-19 टेस्ट कराने को कहा गया है। अधिकारी/कर्मचारियों को घर पर आइसोलेट रहने और कार्यालय से संबंधित जरूरी कार्यांर् का संपादान करने हेतु निर्देशित किया गया है।