देहरादून। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर राज्य की राजधानी देहरादून में विस्फोट करने लगी है। देहरादून में 509 नए मामले सामने आए। जबकि राज्य में 24 घंटे में 1109 नए मामले सामने आए।
देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। बुधवार को राज्य में 1109 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। पांच लोगों की कोरोना से मौत हुई। 88 लोग कोरोना को मात देकर स्वास्थ हुए।
राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 4526 हो गई। इसके साथ ही रिकवरी रेट घटकर 92.38 प्रतिशत रह गया है। देहरादून में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। 24 घंटे में जिले में 509 नए मामले सामने आए।
इसके अलावा हरिद्वार में 308, नैनीताल में 113, यूएसनगर में 84, पौड़ी में 57, टिहरी में 19, रूद्रप्रयाग में 10, चंपावत में पांच, अल्मोड़ा में तीन, चमोली में एक मामला सामने आया। बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में आज कोई मामला सामने नहीं आया।