देहरादून। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 1391 मामले सामने आए। इस तरह से कोरोना पॉजिटिव के कुल मामले 34 हजार के पार पहुंच गए हैं। इसमें 10739 एक्टिव केस हैं। जबकि 23 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 438 पहुंच गई हैं।
मंगलवार को राज्य में 1391 नए केस आए और 1008 लोगों को कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। 1391 में देहरादून में 421, यूएसनगर में 318, नैनीताल में 226, हरिद्वार में 219,उत्तरकाशी में 51, पौड़ी में 38, टिहरी में 31, पिथौरागढ़ में 30, रूद्रप्रयाग में 27, चंपावत में 23, चमोली में सात मामले सामने आए।
राज्य के चार मैदानी जिलों देहरादून, यूएसनगर, नैनीताल और हरिद्वार में लगातार बढ़ रहे मे मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इसका असर रिकवरी रेट पर भी दिख रहा है। राज्य का रिकवरी रेट स्थिर बना हुआ है।
यह भी पढ़ेः उच्च शिक्षा के चार प्राध्यापकों को उच्च शिक्षा गौरव सम्मान
यह भी पढ़ेः परीक्षा के केंद्र के औचक निरीक्षण को धारकोट पहुंचे कुलपति प्रो. ध्यानी