नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर अनलॉक-एक में लोगों के स्तर पर दिखी लापरवाही चिंतनीय है। अपने आपको, परिवार को, समाज की सुरक्षा के लिए जरूरी है सतर्क रहे।
ये कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का। देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम करीब 15 मिनट के संबोधन में कोविड-19 से पैदा हुए हालातों पर बात रखी। कहा कि लॉकडाउन की वजह से भारत अन्य देशों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है।
साथ ही कहा कि कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन के दौरान लोगों द्वारा दिखाई गई गंभीरता अब देखने को नहीं मिली रही है। लोगों के स्तर से अपनाई जारी लापरवाही चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं को खोला जा रहा है।
ऐसे में आम लोगों की जिम्मेदार बढ़ जाती है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और स्वच्छता पर गौर करना होगा। ताकि स्वयं भी , परिवार और समाज को सुरक्षित रखा जा सकें। इस मौके पर प्रधानमंत्री कहा कि आयकर दाताओं और किसोनों का खासतौर पर जिक्र किया।
कहा कि उक्त की वजह से जरूरतमंदों की मदद की जा सकी है। उन्होंने केंद्र सरकार के स्तर से किए गए प्रयासों को भी लोगों के सामने रखा। कहा कि अनाज योजना नवंबर तक जारी रहेगी।