टिहरी की जिलाधिकारी ने नरेंद्रनगर के हॉस्पिटल समेत आधा दर्जन विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। अधिकांश कार्यालय परिसर में पसरी गंदगी पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
बुधवार को जिलाधिकारी सोनिका ने नरेंद्रनगर में संयुक्त चिकित्सालय समेत कई जिला स्तरीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। हॉस्पिटल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। यहां एक के बाद एक अव्यवस्थाएं डीएम के सामने आती गई।
जिलाधिकारी को हॉस्पिटल में डस्टबिन और गददे वार्डों के बजाए स्टोर में मिले। दो बजे से पहले ही अधिकांश चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ के चले जाने पर उन्होंने कड़ा रूख दिखाते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी। बाद में डीएम ने पुराना कलेक् ट्रेट स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
यहां पसरी गंदगी और उगी झाड़ियों को लेकर उन्होंने अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने नगर पालिका को तत्काल उक्त परिसरों में कूड़ादान लगाने के निर्देश दिए। जिन कार्यालयों में कार्मिकों की अनुपस्थिति संदिग्ध लगी वहां जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए।
कहा कि आगे किसी प्रकार की कमी या अव्यवस्थाएं मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फर्स्ट एड देकर घायलों को पहुंचाया हॉस्पिटल
नरेंद्रनगर। नई टिहरी से नरेंद्रनगर आत वक्त जिलाधिकारी सोनिका को चंबा के पास एक कार के दुर्घटना होने की सूचना मिली। उन्होंने मौके पर पहुंचकर अपने वाहन में रखे फर्स्ट एड बॉक्स से घायलों को फस्ट एड दिया और सूचनाधिकारी के वाहन से घायलों को नरेंद्रनगर हॉस्पिटल भिजवाया।