श्री बदरीनाथ। चारधाम देवस्थानम बोर्ड का विरोध आदिधाम श्री बदरीनाथ के द्वार तक पहुंच गया है। चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष ने बोर्ड के विरोध में सिर मुंडवाया।
आदिधाम श्री बदरीनाथ समेत उत्तराखंड के चारों धामों में भाजपा सरकार के चारधाम देवस्थानम बोर्ड का विरोध हो रहा है। बुधवार को चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल बदरीनाथ पहुंचे और गांधी घाट पर बोर्ड के विरोध में सिर मुंडवाया।
इस मौके पर कोटियाल ने कहा कि तीर्थ पुरोहित एवं हक हकूकधारी प्रजातांत्रित तरीके से चारधाम देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे हैं। सरकार इस पर गौर न कर उनके धैर्य की परीक्षा ले रही है। आरोप लगाया कि सरकार इस पर चर्चा तक करने से डर रही है।
चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कोटियाल ने सवाल उठाया कि आखिर वर्षों से धामों को अखिल भारतीय स्तर पर स्थापित करने वाले तीर्थ पुरोहितों और हक हकूकधारियों से सरकार चर्चा क्यों बच रही है। इसके पीछे क्या मंशा है।
कोटियाल ने दो टूक कहा कि सरकार के इस दावे में कोई दम नहीं है कि देवस्थानम बोर्ड चारधाम में व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के उददेश्य से बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड का हर स्तर पर विरोध होगा। इसे देश के धर्मावलंबी लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
इसके लिए महापंचायत के स्तर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि विरोध स्वरूप आज से सिर मंडवाए गए हैं। आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम चलते रहेंगे। इस मौके पर डा. जमुना प्रसाद रैवानी, राजेंद्र त्रिपाठी, श्याम पंचपुरी, बलदेव मेहता, संजय कोटियाल आदि मौजूद थे।