नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत मामले की जांच सीबीआई करेगी। बहुत संभव है कि कल तक इसका नोटिफिकेशन भी जारी हो जाए।
उल्लेखनीय है बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने 24 घंटे पूर्व ही केंद्र सरकार से बॉलीवुड अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की थी। इस पर केंद्र सरकार ने तत्काल निर्णय लेते हुए बिहार सरकार की संस्तुति पर मामले की जांच को सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है।
बहुत संभव है कि कल तक इसका नोटिफिकेशन जारी हो जाए। उल्लेखनीय है कि सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार के सीएम से इस आशय की मांग की थी। फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच को लेकर मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस आमने-सामने हैं। यही नहीं इस मामले में अब राजनीति भी हो रही है।
यह भी पढ़ेः राज्य के नौ युवाओं ने पास की यूपीएससी की परीक्षा
यह भी पढ़ेः एनएच-94 की अनियमितताओं पर डीएम सख्त, अधिकारियों को फटकार