नई टिहरी। टिहरी जिले में एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। डाक्टर के संपर्क में आए अधिकारी और कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है।
बताया जा रहा है कि कोरोना से निपटने के लिए बनी स्वास्थ्य विभाग की टीम में तैनात एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट के पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। डाक्टर के सीधे संपर्क में रहे अधिकारी और कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
बहरहाल, डाक्टर में कोरोना संक्रमण होने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तमाम एहतियात बरत रहा है। डाक्टर को सुरसिंगधार स्थित नर्सिंग कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इससे पूर्व हिंडोलाखा हॉस्पिटल में तैनात एंबुलेंस का चालक भी कोरोना पॉजिटिव मिला था।