हरिद्वार।राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल के संस्कृत प्रवक्ता डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को कोरोना काल में बेहतर सेवा के लिए कोराना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया है।
बीएचईएल हरिद्वार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में परिषद के जिला संयोजक राहुल चौधरी और जिला प्रमुख जितेंद्र सैनी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके द्वारा कोरोना काल में विभिन्न मोर्चों पर की गई सेवा की सराहना की गई।
सम्मानित हुए डॉ. घिल्डियाल ने कहा कि अपने घर में सम्मान प्राप्त होना बड़ी बात नहीं है मेरा कार्यक्षेत्र देहरादून जनपद है और हरिद्वार जनपद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसका संज्ञान लेते हुए सम्मानित किया है इससे उनका उत्साह अधिक बढ़ गया है और वे और उत्साह से दरिद्र नारायण की सेवा करेंगे विदित हो कि डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल वर्ष 2015 में प्रथम गवर्नर अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज शिक्षक नेता ललित मोहन जोशी करुणेश मिश्रा शिवानंद शशिधर हरिओम वत्स सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।