ऋषिकेश। उत्तराखंड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी संघ-शिक्षा विभाग का दो दिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
सात फरवरी से राजकीय बालिका इंटर कालेज, चंबा में प्रस्तावित अधिवेशन में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की समस्याओं के निदान हेतु रणनीति बनाई जाएगी। मांगों पर विभागीय स्तर पर हुई कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी। लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु आंदोलन की रणनीति बताई जाएगी।
उक्त जानकारी मंडलीय अध्यक्ष प्रकाश स्वरूप तिवाड़ी ने दी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय अधिवेशन के लिए अपर निदेशक गढ़वाल मंडल के स्तर से दो दिन का अवकाश स्वीकृत किया गया है। तिवाड़ी ने बताया कि अपर निदेश गढ़वाल मंडल एसपी खाली अधिवेशन के मुख्य अतिथि होंगे।