राष्ट्र की बेहतरी के लिए शिक्षा जरूरी है। इससे देश के लिए अच्छे नागरिक तैयार किए जा सकते हैं। केंद्र सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है।
ये कहना है केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का। जावड़ेकर स्वामी दयानंद सरस्वती सुखानंद कॅरियर पब्लिक स्कूल में आपदा प्रभावित छात्रों के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
जावड़ेकर ने आश्रम के स्तर से 2013 की आपदा से प्रभावित छात्रों की पढ़ाई की उठाई गई जिम्मेदारियों की सराहना की। कहा कि वास्तव में आपदा के बाद किसी बच्चे की पढ़ाई न छुटे इस पर आश्रम ने गौर किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है। केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति में इन सारे तत्वों का समावेश कर आगे बढ़ रही है। इसके माध्यम से समाज में बेहतर बदलाव करना चाहते हैं। उन्होंने सरकार से इत्तर विभिन्न संगठनों के स्तर से शिक्षा की बेहतरी के लिए हो रहे प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी जिक्र किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट, विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, शांतात्मानंद, विद्यात्मानंद सरस्वती, अपर सचिव सी. रविशंकर, राहुल वर्मा, गोविंद अग्रवाल, गुणानंद रयाल, संदीप शास्त्री, श्रवण जैन, आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन स्वामिनी परप्रज्ञानंद ने किया।
पावकीदेवी में आयोजित क्यूआरटी कैंप में 79 शिकायतें दर्ज, 18 का मौके पर निस्तारण
नरेंद्रनगर। मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत