देश के फर्जी बाबाओं की खिलाफत को संत समाज आगे आया है। संतों ने 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी की है। इस सूची को एक्शन हेतु सरकार को सौंपा जाएगा।
हाल के दिनों में कुछ भगवाधारियों के कुकर्मों से संत समाज पर खासी आंच आई है। ऐसे में संत समाज स्वयं ही कथित भगवाधारियों की खिलाफत में आगे आया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के बैनर तले संतों ने देश भर में फैले और चर्चित 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी की है।
इस सूची में हाल ही में चर्चित बाबा का नाम भी शामिल है। सूची में शामिल नामों में अधिकांश जेल में हैं या उनके खिलाफ गंभीर मामले चल रहे हैं। इस सूची में आसाराम बाबू, सुखविंदर कौर उर्फ राधे मा, गुरमी राम रहिम सिंह, ओमबाबा, निर्मल बाबा, इच्छाधारी भीमानंद, स्वामी असीमानंद, नारायण साईं, रामपाल, आचार्य कुशमुनि, बृहस्पति गिरी औ मलखान सिंह के नाम शामिल हैं।
संगम नगरी इलाहबाद में हुई परिषद की बैठक के बाद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने फर्जी भगवाधारियों की सूची जारी की। इस सूची के जारी होने से पहले ही अध्यक्ष नरेंद्र गिरी को धमकी मिलनी शुरू हो गई थी।
बहरहाल, परिषद ने फर्जी बाबाओं की सूची सरकार को सौंपने का निर्णय लिया है। ताकि सरकार उक्त बाबाओं द्वारा समाज को भ्रमित करने पर अंकुश लगाया जा सकें।