नई दिल्ली। किसानों की टै्रक्टर परेड के दौराना दिल्ली में हुए बवाल, लाल किल्ले के भीतर हुई तोड़फोड़ के मामले में एक्शन शुरू हो गया है। दो दर्जन किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
शांतिपूर्ण टै्रक्टर परेड का भरोसा देकर किसान नेता बवाल मचने के बाद कहीं नहीं दिखे। परिणाम कई घंटों तक दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में दंगे की स्थिति रही। कुछ लोग लाल किले के प्राचीर तक जा पहुंचे। अंदर जमकर तोड़फोड़ भी हुई।
बहरहाल, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कड़ा रूख अख्तियार शुरू कर दिया है। पांच थानों में करीब दो दर्जन किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें योगेंद्र यादव, दर्शन लाल, राकेश टिकैत, राजिंदर सिंह, जोगेंदर सिंह, बलवीर सिंह, बूटा सिंह आदि शामिल हैं।
एफआईआर में किसान नेताओं के साथ चल रहे तमाम अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद अब दिल्ली पुलिस एक्शन की तैयारी में हैं। इसके संकेत भी मिलने लगे हैं। गृह मंत्रालय के आलाधिकारियों की बैठकों का दौर जारी है।