जयपुर। गढ़वाल सभा जयपुर को प्रतिभा सम्मान समारोह चार अगस्त को होगा। इसमें बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में 70 फीसदी या इससे से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
उक्त जानकारी गढ़वाल सभा के महासचिव प्रशांत डोभाल ने दी। बताया कि छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों जोरशोर से चल रही हैं। इसमें जयपुर निवासी प्रवासी उत्तराखंडी विद्यार्थी अधिक से अधिक शिरकत करें इसके लिए प्रयास किए जाए रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं कक्षा में 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र अपने अंकपत्र की प्रति गढ़वाल सभा के प्रतिनिधि धर्म सिंह पुंडीर, आशीष बमोला, प्रशांत डोभाल, दलवीर नेगी, मनोज सुयाल, मनोज नेगी, मनोज घनशाला, लतिका थपलियाल, विमला शर्मा, अनिता बिष्ट, रितु उनियाल, बुद्धि प्रसाद सती, अरविंद चौहान, नवीन जयाड़ा, नरेंद्र सिंह रावत, नरेंद्र सिंह नेगी को प्रेषित कर सकते हैं।