जीजीआईसी किलकिलेश्वर ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

जीजीआईसी किलकिलेश्वर ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
Spread the love

स्व. पं. जगराम गौड़ स्मृति बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता

तीर्थ चेतना न्यूज

श्रीनगर। कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम सभा रानीहाट (जगत विहार) में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्व. पंडित जगराम गौड़ की स्मृति में आयोजित बालिका क्रिकेट में प्रतियोगिता राजकीय बालिका इंटर कालेज किलकिलेश्वर के नाम रही।

रोटरी क्लब अलकनंदा वैली उत्तराखंड़ के सौजन्य एंव लॉयस क्लब के सहयोग से रानीहाट जगत विहार खेल मैदान में खेले गये क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच राइंका किलकिलेश्वर और मास्टर माइंड पब्लिक स्कूल श्रीनगर के मध्य खेला गया। जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मास्टर माइंड ने 73 रनों का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पिछा करने उतरी राइंका किलकिलेश्वर ने 8 विकेट से मैच जीतकर प्रतियोगिता को अपने नाम किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रियांजलि को मैन आफ द सीरीज चुनी गयी। जबकि अंजली बेस्ट फिल्डर, प्रांजलि बेस्ट बोलर, संध्या बेस्ट कीपर रही।

प्रतियोगिता का पहला सेमिफाइनल जीजीआईसी श्रीनगर और जीजीआईसी किलकिलेश्वर के बीच खेला गया। जिसमें किलकिलेश्वर ने 8 विकेट से जीत दर्जा की। दुसरा सेमीफाइनल मास्टर माइंड और मलेथा के बीच खेला में मास्टर माइंड ने विजय हासिल की। इससे पहला प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीनगर कृष्णानंद मैठाणी ने कहा कि बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता की पहल एक सरहानीय कदम है।

हमें देश और दुनिया में आगे बढना है तो हमें सभी चुनौतियों का सामना करना पडेगा। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता और उप विजेता की टीम को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर रोटरी क्लब अलकनंदा वैली श्रीनगर ने विगत वर्ष के भांति विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। जबकि इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी आफ इंडिया (गढ़वाल चेप्टर) ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर लायस क्लब के अध्यक्ष जीतेंद्र धीरवाण को समाज के प्रति किए जा रही सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी आफ इंडिया (गढ़वाल चेप्टर) ने प्रेजिडेंट प्रो. एमएम सेमवाल, डा. एससी सती, रोटरी क्लब के सचिव अर्जुन सिंह गुसाईं, संयुक्त सचिव नवल किशोर जोशी, रो. जेएस कंडारी, डा. सुनिल बिजल्वाण, अजय प्रकाश जोशी, पम्मी पंवार, जीतेंद्र धीरवाण, वासुदेव कंडारी, डा. वाईएस फरसवाण, डा. मीना सेमवाल, विजय कोटियाल, लता पाण्डेय, डा. विजय सिंह बिष्ट, सुबोधनी गौड़, सृष्टि गौड़, राखी जुयाल, संतोषी, रिया, प्रियांशी,डा एस सी सती डा. देव प्रकाश थपलियाल, डा. अरूण शेखर बहुगुणा, डा. सोमेश थपलियाल, मंगत मठियाल सोहन कोहली, संदीप, जगमोहन, महिपाल भंडारी आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *