जीजीआईसी संघीपुर में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

जीजीआईसी संघीपुर में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस
Spread the love

बेटियों को आगे बढ़ने के लिए किया गया प्रेरित

तीर्थ चेतना न्यूज

हरिद्वार। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, संघीपुर में आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रही छात्राओं को सम्मानित किया गया।

जीजीआईसी, संघीपुर के बालसखा प्रकोष्ठ के बैनर तले राष्ट्रीय बालिका दिवस आइए बालिका का भविष्य बनाए थीम पर आधारित कार्यक्रम में बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उनकी हौसलाफजाई की गई। एआरटीओ रश्मि पंत और जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा ने बतौर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

एआरटीओ रश्मि पंत ने छात्राओं की हौसलाफजाई की। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि बेहतर परिणाम के लिए कैसे तैयारी करें। साथ ही शिक्षा के माध्यम से तमाम सामाजिक मूल्यों और मुददों के मूल्यांकन की समझ विकसित करने पर जोर दिया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा ने पढ़ाई के अपने संघर्ष के बारे में छात्राओं को बताया। कहा कि कड़ी मेहनत के बूते लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने महिला अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी। प्रिंसिपल डा. नदी शर्मा ने छात्राओं को शिक्षा का महत्व समझाया। कहा कि शिक्षा गलत और सही भेद करना सीखाती है।

डा. अराधना गुप्ता ने स्कूल की उपलब्धियों से अतिथियों को अवगत कराया। बताया कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल के स्तर पर क्या-क्या किया जा रहा है। इससे पूर्व स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर शिक्षा सत्र में विभिन्न शैक्षणिक और खेल गतिविधियों में अव्वल रही छात्राओं को सम्मानित किया गया। मंच का संचालन डा. अराधना गुप्ता ने किया।

इस मौके पर कार्यक्रम की संयोजिका पूजा चौहान, प्रियंका भारती, श्रीमती असीमा विस्वास, श्रीमती विभा श्रीवास्तव, श्रीमती उपासना, श्रीमती आरती, श्रीमती मधु वर्मा, श्रीमती कमला रावत, श्रीमती सुनीता, श्रीमती स्वाति प्रताप आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *