श्रीनगर। स्वयं सेवियों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ राजकीय बालिका इंटर कालेज, श्रीनगर सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर शुरू हो गया।
रविवार को पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूनम तिवाड़ी ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने शिविर हेतु छात्राओं को शुभकामनाएं दी। आहवान किया कि छात्राएं समाज में जागरूकता फैलाएं। एनएसएस इसके लिए अच्छा माध्यम है।
एनएसएस अधिकारी डा. सरिता उनियाल ने सात दिवसीय शिविर के तहत होने वाले गतिविधियों पर प्रकाश डाला। साथ ही अतिथियों का आभार भी प्रकट किया। इस मौके पर एनएसएस शिविर में शिरकत कर रही स्वयं सेवियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोह लिया।
इस मौके पर पालिका सभासद प्रेमबल्लभ नैथानी, विनोद मैठाणी, स्कूल की प्रभारी प्रिंसिपल सुमनलता पंवार ने विचार रखे। इस मौके पर श्रीमती किरण नैथानी, डा. लता पांडेय, मीना गैरोला, रघुराम आर्य आदि मौजूद थे।