गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि का एनएसएस शिविर संपन्न

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि का एनएसएस शिविर संपन्न
Spread the love

अगस्त्यमुनि। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, अगस्त्यमुनि की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हो गया। गौरव भटट और पल्लवी भंडारी को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी चुना गया।

समापन कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह बतौर मुख्य अतिथि और नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती अरूणा बेंजवाल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रही। अतिथियों ने कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. पुष्पा नेगी के साथ दीप प्रज्जवलित कर समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत के पश्चात् कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजना फर्स्वाण ने सात दिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुत की। इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. नेगी ने स्वयंसेवियों को राष्ट्र सेवा की भावना को मन में रखते हुए शिविर में सीखे हुए अपने सभी अनुभवों को जीवन में उतारने पर जोर दिया।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह ने गुरु शिष्य परंपरा के महत्व को समझाते हुए स्वयंसेवियों को निरंतर संघर्षशील रहकर अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने राष्ट्रप्रेम एवं विश्व-बंधुत्व की भावना पर बल देते हुए स्वयंसेवियों को संस्कारशील रहकर जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।

विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अरूणा बेंजवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए समाज में इसके योगदान को समझाया और स्वयंसेवियों के उन्नत एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसके पश्चात सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक(छात्र) के रूप में गौरव भट्ट को तथा सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक(छात्रा) के रूप में पल्लवी भंडारी को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० जितेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। अंत में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० निधि छाबड़ा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर डॉ० दलीप सिंह बिष्ट, डॉ० पूनम भूषण, डॉ० ममता शर्मा, डॉ० विष्णु कुमार शर्मा, डॉ० दीप्ति राणा, डॉ० तनुजा मौर्य, डॉ० ममता थपलियाल, डॉ० कनिका बड़वाल, डॉ० शशिबाला पँवार, डॉ० सुनीता मिश्रा इत्यादि अन्य प्राध्यापकों सहित श्रीमती विनीता रौतेला, ताहिर अहमद, संदीप राणा इत्यादि कर्मचारी एवं समस्त स्वयंसेवी उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *