हरिद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के छात्रों को मूक कोर्स की जानकारी दी गई। इन कोर्स में शामिल होने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मंगलौर में कॅरियर काउलिंग सैल में अंग्रेजी की विभागाध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी डॅा. प्रज्ञा राजवंशी ने छात्रों को मूक कोर्स (मैसिव ऑन लाइन ओपन मूक कोर्स) के बारे में छात्र/छात्राओं को अवगत कराया।
डा. प्रज्ञा ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से किये जाने वाले ये कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क होते हैं तथा छात्रों की आवश्यकताओं पर आधारित होते हैं। जोर देकर कहा कि रोजगार की दृष्टि से ये कोर्स लाभकारी होते हैं। इसमें अनेक पोर्टल जैसे ई-ंपीजी पाठशाला, ई- आचार्य, विद्या-ंउचयमित्र आदि पर यह कोर्स शामिल है।
बताया कि यह प्रमाणपत्र आधारित हैं, तथा हर विषय में देशभर की प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के द्वारा करवाए जाते हैं। कॅरियर काउलिंग सेल की प्रभारी डा. रचना वत्स ने कहा कि उनका प्रयास छात्रों की कॅरियर की राह को आसान बनाना है। इस सत्र में अना रहमत, नजमा, रिहान, अब्दुल, श्रवण, सानिया आदि ने हिस्सा लिया।