मंगलौर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मंगलौर की एनएसएस इकाई के एक दिवसीय शिविर में स्वयं सेवियों ने कॉलेज परिसर और आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया।
रविवार को एनएसएस के एक दिवसीय शिविर का कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डीएस नेगी ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वयं सेवियों का आहवान किया कि समाज में स्वच्छता को लेकर जागरूकता लाएं। अपने आस-पास स्वच्छता का ध्यान रखें और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
एनएसएस प्रभारी डा. तीर्थ प्रकाश के नेतृत्व में स्वयं सेवियों ने कॉलेज परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही कॉलेज परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर सीमा रतूड़ी, रोहित आदि मौजूद थे।