पौड़ी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पाबौ का जल्द अपना भवन बनेगा। छह नवंबर को उच्च शिक्षा मंत्री इसके लिए भूमि पूजन करेंगे। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
लंबे समय से गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के भवन के लिए प्रयास होते रहे हैं। अब उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के प्रयासों से भवन का सपना साकार होने जा रहा है। छह नवंबर को डा. रावत डिग्री कॉलेज भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कॉलेज कला तथा वाणिज्य संकाय के विषयों में क्षेत्र के छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर रहा है द्य नवनिर्मित भवन के बनने के बाद विज्ञान समेत अन्य संकाय की संभावनाएं भी बनेंगी। क्षेत्र के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. राजेश उभान ने इसकी पुष्टि की। बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री का अधिकृत कार्यक्रम प्राप्त हो गया है।