गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी में महिला स्वास्थ्य एवं हाइजीन पर कार्यशाला

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी में महिला स्वास्थ्य एवं हाइजीन पर कार्यशाला
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी में महिला उत्पीडन निवारण समिति के बैनर तले महिला स्वास्थ्य एवं हाइजीन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सोमवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी में महिला स्वास्थ्य एवं हाइजीन विषय पर आयोजित कार्यशाला में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। समिति की सदस्य डॉ आरती खंडूड़ी द्वारा महिला स्वास्थ एवं अधिकारों पर विचार रखे गए।

उन्होंने इससे जुड़े तमाम पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। बताया कि किसस प्रकार से महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। महिला सशकितकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा छात्रओं के हितों को ध्यान मे रखते हुए दो सैनेट्री पैड वैंडिंग मशीन कॉल्ेज को प्रदान की गई।

वेंडिंग मशीन का इंस्टालेशन एवं डिमॉन्सट्रेशन साथी आँगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा दिया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. पुष्पा नेगी ने महिला बाल विकास विभाग की इस पहल को महाविद्यालय की बालिकाओं के सशक्तिकरण की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आयाएवं विभाग का आभार व्यक्त किया।

कार्यशाला का संचालन डॉ पूजा भंडारी द्वारा किया गया। डॉ मैत्रीय थपलियाल द्वारा आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में डा अंकिता बोरा, डा हेमलता बिष्ठ, डॉ कामिनी पुरोहित, डॉ मीनाक्षी, एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *