उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में एनएसएस इकाई के बैनर तले आयोजित भाषण प्रतियोगिता में देवराज बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता मे कृष्णा चमोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सोमवार को उत्तराखंड में स्वरोजगार की संभावना विषय पर आयोजित ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता में कॉलेज के विभिन्न संकायों के 26 छात्रों ने शिरकत की। प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज की प्रो. सविता गैरोला ने किया।
प्रतियोगिता में देवराज बिष्ट ने प्रथम, शिवानी रावत ने द्वितीय और मोनिका राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता मे विषय विशेषज्ञ के रूप मे डा. एमपीएस परमार रहे। डा. पंवार ने स्थानीय स्वरोजगार के विषय मे स्वयंसेवियो को सम्बोधित किया।
डा. दिवाकर बौद्ध, डा. जय लक्ष्मी रावत और डा. एमपी तिवारी ने निर्णायक मंडल की जिम्मेदारी निभायी। दूसरी प्रतियोगिता ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता थी जिसका विषय “ कोरोना से बचाव के उपाय“ था। इस प्रतियोगिता में 103 स्वयंसेवियो ने भाग लिया।
पोस्टर प्रतियोगिता मे कृष्णा चमोली ने प्रथम, मानसी राणा ने द्वितीय, सोनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता मे डा. विश्वनाथ राणा, डा. ऋचा बधानी, डा. ऋचा धीमान ने जज की भूमिका निभायी। इन प्रतियोगिताओ के अतिरिक्त स्वयंसेवीयो के द्वारा अपने घरां के आस पास स्वच्छता अभियान एवं कोरोना के सम्बंध मे जागरुकता अभियान चलाया गया।
इन समस्त गतिविधियों का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ(प्रभारी) कार्यक्रम अधिकारी विपिन चंद्र एवं कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रियंका संगल के द्वारा किया गया।