हल्द्वानी में अवैध निर्माण तोड़ने पर बवाल, तनाव

हल्द्वानी में अवैध निर्माण तोड़ने पर बवाल, तनाव
Spread the love

पथराव और आगजनी की चपेट में आए पुलिस कर्मी और पत्रकार

तीर्थ चेतना न्यूज

हल्द्वानी। शहर की बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण को तोड़ने के लिए पहुंची नगर निगम की टीम को खासा विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान हुए पथराव और आगजनी में कुछ पुलिस और मीडिया कर्मियों के चोटिल होने की सूचना मिल रही है।

गुरूवार नगर निगम की टीम पुलिस सुरक्षा के साथ अवैध तरीके से बने मदरसे को तोड़ने पहुंची। इसके लिए बकायदा नोटिस दिया गया था। बहरहाल, जैसे ही जेसीबी अतिक्रमण हटाने के लिए आगे बढ़ी अचानक पथराव शुरू हो गया।

प्रशासन की टीम कुछ समझ पाती इससे पहले ही आगजनी भी शुरू हो गई। पुलिस ने सख्ती से दिखाते ही दंगाइयों को मौके से खदेड़ दिया। आंसू गैसे के गोलों का सहारा भी लिया गया।

बावजूद इसके दूर से पथरावत होता रहा। बताया जा रहा है कि पथराव में कुछ पुलिस और मीडियों कर्मियों के चोटिल होने की सूचना है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना भी मिल रही है।

इसके बाद आस-पास के थानों से भी पुलिस फोर्स बुला दिया है। जिला प्रशासन ने क्षेत्र में कफर्यू लगा दिया है। दंगाइयों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति के बारे में जाना।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *