देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड के होटल/ रेस्टोरेंट में अब बार आसानी से खुल सकेंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार नियमों में खासे बदलाव कर दिए हैं।
एक ओर प्रदेश में शराब का विरोध चल रहा है तो दूसरी ओर राज्य की प्रचंड बहुमत की सरकार शराब परोसने के तौर तरीकों को और आसान बना रही है। इसी क्रम में सरकार ने राज्य के होटलों/ रेस्टोरेंट में बार खोलना आसान कर दिया है।
इसके लिए सरकार ने बार को सेल की जगह सर्विस सेक्टर में शामिल कर दिया है। इससे सुप्रीम कोर्ट के नेशनल हाइवे पर शराब की दुकान और बार पर मनाही का फरमान निष्प्रभावी हो जाएगा। इसके अलावा शराब की ओवर रेटिंग, बिल न देने, निर्धारित समय से ज्यादा दुकान खोलने, समेत अपमिश्रण के मामले में जुर्मान कई गुना बढ़ा दिया है।