देवप्रयाग। 15 माह के वेतन की मांग को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदा कर्मियों का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। अनशनरत कर्मियों के स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आ रही है।
नगर पालिका के अध्यक्ष कृष्ण कोटियाल भी कर्मचारियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे हैं। सोमवार को अनशन के चौथे दिन कर्मियों के स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट महसूस की गई। अनशनकारी अनूप भटट का स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया है।
इस बीच, सोमवार तक समस्या का कुछ हल निकालने की बात करने वाले टिहरी जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आज चुप्पी साध गए। कर्मचारियों का आरोप है कि डिप्टी सीएमओ जो भरोसा देकर गई थी वो भी पूरा नहीं हुआ। यही नहीं अधिकारियों पर अनशनरत कर्मियों का फोन तक न उठाने के आरोप लग रहे हैं।
अनशन पर पालिकाध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल के अलावा सुनील मिश्रा, अनूप भटट, शशि मिश्रा, मोहनी रावत, विश्वनाथ कोटियाल शामिल हैं। बिलेश्वर से विजेंद्र लाल, चमन लाल और नरेश कुमार अनशन स्थल पर समर्थन देने पहुंचे।
इस बीच, क्षेत्र के लोगों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाए कि वो क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की उपेक्षा कर रहे हैं। 15 माह से कर्मियों का वेतन न देना इस बात का प्रमाण है। इसको लेकर क्षेत्र में बड़े आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ेः देवप्रयाग में स्वास्थ्य कर्मियों का आमरण अनशन, महिला की तबियत बिगड़ी
यह भी पढ़ेः श्री बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का धरना जारी
1 Comment
रितिकबडोला
क्या बात विश्व के सबसे बड़े पत्रकार तीर्थ पुरोहितों की news अब नही दे रहे है । क्योंकि वहाँ आका नही है इसलिए