रूद्रपुर। सरदार भगत सिंह गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, रूद्रपुर में कोविड-19 में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार दो जून से शुरू होगा। वेबीनार में विभिन्न क्षेत्रों के ख्यातिलब्द्ध लोग शिरकत करेंगे।
रूद्रपुर के सरदार भगत सिंह गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में कोविड-19 पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार की तैयारियां जोरों पर है। दो जून से प्रस्तावित वेबीनार में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, नीति आयोग के उपाध्यक्ष डा. विश्वपति त्रिवेदी शिरकत करेंगे। इसके अलावा उत्तराखंड और देश के विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षाविद भी वेबीनार का हिस्सा होंगे।
वेबीनार की संयोजक डा. रेनू रानी मिश्रा ने बताया कि वेबीनार की तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है। दो और तीन जून को कोविड-19 की मौजूदा स्थिति, इसके नियंत्रण पर विशेषज्ञ राय रखेंगे।
बताया किया कॉलेज के प्रिंसिपल एवं आयोजन के निर्देशक प्रो. कमल किशोर पांडे की देखरेख में तैयारियां को अंजाम दिया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार को लेकर क्षेत्र भर में उत्साह का माहौल है।