पौड़ी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पाबौ का भवन एक साल में बनकर तैयार होगा। इसके लिए निर्माण एजेंसी को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। अपना भवन होने के बाद उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विकास के द्वार खुल जाएंगे।
ये कहना है प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का। रावत शुक्रवार को कॉलेज के नवीन भवन के निर्माण का भूमि पूजन एवं शिलान्यास के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कॉलेज का नवीन भवन 1 साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा।
शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कॉलेज को 14 बिंदुओं के अंतर्गत विभिन्न मांगें पूरी करने की बात कही। इसमें पुस्तकालय, फर्नीचर ,कंप्यूटर तथा कार्यालय फर्नीचर देने की बात की गई। इसके साथ ही कॉलेज में, निशुल्क वाईफाई सेवा के अंतर्गत छात्र छात्राओं को पठन-पाठन की सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।
छात्रों और क्षेत्र के लोगों की मांग पर मंत्री ने स्नातक स्तर पर संस्कृत तथा भूगोल विषय खोलने की घोषणा की। कॉलेज की ओर से प्रिंसिपल प्राचार्य प्रो. आर.के.उभान द्वारा मंत्री को मांग पत्र सौंपा। साथ ही कॉलेज की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इससे पूर्व कॉलेज की छा़ाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। साथ ही गढ़वाली बोली में अतिथि स्वागत गीत तथा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। डा. तनुजा रावत, डा. रोशनी रावत, डा. रजनी बाला, डा. अनिल शाह, भैरव सिंह गुसाईं, दीपक रावत आदि मौजूद थे। संचालन डॉ. कुसुम लता नौटियाल ने किया।