मिस एंड मिस्टर यूपी/ उत्तराखंड हेतु मॉडलिंग ऑडिशन छह जून को तीर्थनगरी ऋषिकेश में होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
आयोजन से जुड़ी शिप्रा चौहान और प्रगति शर्मा ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी दी। बताया कि मौजूदा दौर में युवा मॉडलिंग, सिंगिंग, डांसिंग समेत तमाम क्षेत्रों में भाग्य अजमा रहे हैं।
मॉडलिंग में क्षेत्र के युवाओं को मंच मुहैया कराने के उददेश्य से मिस एंड मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए छह जून को ऋषिकेश के नीरज होटल सभागार में ऑडिशन रखा गया है।
अभी तक दो दर्जन से अधिक प्रतिभागी इस हेतु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। कहा कि मॉडलिंग ऑडिशन हेतु ट्रेडिशनल ड्रेस पर खास फोकस किया जा रहा है। ताकि स्थानीय पहनावे को भी प्रमोट किया जा सकें।